डेविड कोरेनस्वेट का जन्मदिन अब सिर्फ उनका निजी पल नहीं रहा—अब वो उस सुपरहीरो की भूमिका निभा रहे हैं जिससे बचपन में हम सब कभी न कभी प्रेरित हुए हैं।
जब पूरी दुनिया सिनेमा में अंधेरे और हिंसा से थक चुकी है, जेम्स गन एक ऐसी कहानी लाना चाहते हैं जिसमें उम्मीद, अच्छाई और इंसानियत हो—और डेविड उसमें फिट बैठते हैं।
डेविड का किरदार एक ऐसा सुपरमैन होगा जिसे टूटे नहीं, बल्कि प्यार से बना गया है—एक ऐसा नायक जो ताकत के साथ-साथ भावना भी रखता है।
डेविड में वो सादगी और मुस्कान है, जिससे लगता है जैसे वो सुपरहीरो नहीं, कोई अपना-सा इंसान हो—जिससे आप बात करना चाहें।
जब उन्होंने ऑडिशन में Lois के साथ हँसी-मज़ाक और इमोशंस दिखाए, तो वो सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे थे, वो सुपरमैन को जी रहे थे।
ये कहानी उस सुपरहीरो की होगी जो लोगों को डराकर नहीं, भरोसा दिलाकर बदलना चाहता है।
सुपरमैन के साथ अब उसका प्यारा सुपरडॉग Krypto भी होगा—क्योंकि असली ताकत सिर्फ उड़ने में नहीं, बल्कि साथी होने में है।
डेविड का सुपरमैन वो होगा जो हमें अपने भीतर की अच्छाई याद दिलाएगा, न कि सिर्फ बाहरी ताकत दिखाएगा।
जब पुराने सुपरमैन—हेनरी कैविल और टायलर होच्लिन—ने डेविड से बस इतना कहा: "मज़ा लेना", तो उसमें प्यार, भरोसा और एक पीढ़ी का अनुभव झलकता है।
ये फिल्म सिर्फ DC का नया चैप्टर नहीं, हम सबके लिए एक नई उम्मीद की शुरुआत है—जहां हीरो आदर्श बनकर जीता है।
और जब 11 जुलाई 2025 को ये फिल्म रिलीज़ होगी, शायद हम सबको फिर से विश्वास हो जाए कि दुनिया में अच्छाई अब भी ज़िंदा है।