₹1.60 Lakh में Ferrato Disruptor: 95kmph Top Speed, 129km Range – क्या यह आपकी Next E-Bike है?

दोस्तों बाइक तो आपने काफी सारी देखी होगी लेकिन कुछ ऐसी बाइक होती है जिनके लोक में ही ऐसा लगता है कि वह ऐसी बाइक जो देखने से दमदार लगती है जैसे हम कभी गाड़ियों को देखते हैं और दूर से देखने में लगता है कि इस गाड़ी के अंदर अलग ही शक्ति अलग ही इसके अंदर लगी हुई है वैसे ही आज के तारीख में बाइक के अंदर भी देखने को मिलता है हम बात करने वाले हैं तो डिसेप्टर (Ferrato Disruptor) के बारे में इसके बारे में बात करेंगे कि यह Sports बाइक होने के साथ में या आपको EV में देखने को मिलता है अर्थात कि यहां पर आपको यह गाड़ी बैटरी पर देखने को मिलेगी जिसमें कहीं ना कहीं इसमें बिना इंजन का प्रयोग करके पर्यावरण के तौर पर तो से किया है लेकिन यह गाड़ी आपको कहीं ना कहीं एक दमदार बाइक के तौर पर देखने को मिलेगी समझते हैं कि यह बाइक जो जो लगभग आपको ₹159000 के हिसाब से देखने को मिल सकती है इस बाइक में ऐसा है क्या?

दमदार परफॉर्मेंस और डिजाइन
अगर इस बाइक Ferrato Disruptor के बारे में बात करें तो सबसे पहले यह बाइक ओकाया EV की तरफ से सबसे प्रीमियम उनके ब्रांड का रेट्रो के तहत जो है रिलीज किया गया है मार्केट में लाया गया है अगर दूर से ही अगर आप इस बाइक को देखेंगे तो आपको समझ में आएगा कि यह Sports मस्कुलर यानी मजबूत बाइक है जो की आम तौर पर अमूमन पेट्रोल बाइक्स जैसा ही दिखेगा लेकिन एक्चुअली में यह एक EV के साथ आपको मिलता है | यहां पर आपको एलइडी लाइटिंग सेटअप भी है जो अपने आप में इसको एक बेहतरीन लुक देती है बात करें इसकी रेंज की तो यह आपको 129 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है
बैटरी और क्षमता
खैर Ferrato Disruptor बाइक के अंदर जो है कितनी ज्यादा चीज आपको मजबूत या शक्तिशाली देखने को मिलती है ही निर्भर करता है कि उसके अंदर कैसे-कैसे मशीनरी या तकनीक या फिर इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया गया है तो बात करें सबसे पहले क्योंकि यह एक EV बाइक है तो इसमें 97 के की (LFP) एलएफपी बैटरी है जो कि पूरा चार्ज होने में तकरीबन तकरीबन 4 से 5 घंटे का वक्त ले ही लेती है
शानदार Performance की बुनियाद
बात करें Ferrato Disruptor इसके अंदर उपयोग होने वाले मोटर की जो की है पीएम सम यानी की परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर जो कि आपको 6.37 क्यू की जो पिक पावर है वह आपको 228 nm के में ही एक साथ देखने को मिल जाएगी अगर आप इसको मोटर के तौर पर देखा तो आपको समझ में आएगा इस बात पर कितनी मजबूत है साथ में यहां पर बात करें कि जो भी राइडर्स है इसके अंदर इसके अंदर आपको तीन राइटिंग Modes मिलते हैं एक है सिटी और एक भारत नाम से ही आपको समझ में आ गया होगा जैसे हम नॉर्मली किसी भी खेल को खेलते वक्त इजी मीडियम और हार्ड में खेलते हैं कुछ वैसा ही
नए Advance तकनीक और फीचर
अब बात करें तो Ferrato Disruptor इस बाइक के अंदर आपको आज के दौर के सभी तकनीकी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं क्योंकि फीचर्स गाड़ियों में देखते हैं लेकिन अब हम जो है इसको बाइक में भी देखने लगते हैं तो आपको बता दे पहले तकनीक किसके अंदर की आपको इसके अंदर वाई-फाई, ब्लूटूथ जीपीएस कनेक्टिविटी, जिओसिम मोबाइल कनेक्टिविटी, फाइंड माय बाइक ऐसी चीज भी मिलती है अगर आपकी बाइक आपका नहीं मिल रही है तो आप उसको ढूंढ सकते हैं लोकेट कर सकते हैं उसकी पता यानी लोकेशन को साथ में रिवर्स एसिस्ट मोड भी है जो पूरी तरीके से डिजिटल है और आप इस इंस्ट्रूमेंट को क्लस्टर फीचर्स के साथ भी उपयोग में ला सकते हैं
बेहतरीन कीमत और अन्य वेरिएंट
और अंत में जहां तक बात करते हैं कि इस बाइक के शुरुआती कीमत तो बता दिया आपने लेकिन इसका टॉप वैरियंट क्या है तो आपको बता दे फिलहाल तो अभी के वर्तमान के हिसाब से देखा जाए तो इसका कोई टॉप वैरियंट नहीं है इसके अंदर आपको जो कीमत है जो मैंने बताया है वही है 1 लाख 59000 के आसपास में शायद रकम थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है हां लेकिन इसके अंदर आपको टॉप वैरियंट तो नहीं लेकिन यहां पर आपको रंगों के ऑप्शन यानी चुनाव मिल जाते हैं यह तीन रंगों में आपको उपलब्ध है