
दोस्तों हुंडई की काफी सारी गाड़ियां आपने देखी होगी लेकिन आज के इस पोस्ट में आप जो है हुंडई की एक मिड साइज सेगमेंट वाली एक Hyundai Verna 2025 मॉडल के बारे में जानने वाले हो इसकी कीमत देखकर आप दंग रह जाओगे कि इस कीमत में भी इतनी शानदार और दमदार गाड़ी भी मिलती है

Attractive बनावट, Bold Looks
सबसे पहले गाड़ी यानी कि Hyundai Verna 2025 की इस लेटेस्ट गाड़ी के बाहरी और अंदरूनी दोनों ही चीजों के ऊपर बात करें तो यहां पर हम सबसे पहले बात करते हैं इसके एक्सटीरियर यानी कि बाहरी लोक के बारे में तो आपको बता दें यह एक पूरी तरीके से फ्यूचरिस्टिक स्पोर्टी आपको लुक देता है शार्प कैरेक्टर है लाइंस है और इसके अलावा यहां पर एयरोडायनेमिक शॉप देखने को मिलता है जो रोड पर एक अपना अलग ही तब दवा कायम रखती है साथी अगर हम स्टाइल की बात करें तो फास्ट बैक साइड प्रोफाइल में आपके यहां पर इस स्लोपिंग रूफलाइन मिलेगी चौड़ी स्टैंड्स भी है जो भी काफी एक प्रीमियम और महंगी गाड़ी जैसा फुल करवा देती है अगर हम गाड़ियों के दोनों हेडलाइट की बात करें तो यह एक एलइडी डीआरएल के साथ में आएगा एलईडी के अंदर कनेक्ट मिलता है आपको पोजिशनिंग क्लैंप जिसको हम होरिजेंटल एलईडी कहते हैं और इसके अलावा यहां पर अगर गाड़ियों की इंटीग्रेटेड रिटर्न की बात करें तो यह जो है जो बाहर की शीशे की तरफ आपको देखने को मिलता है इसमें एक बहुत ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आपको सनरूफ गाड़ी में मिलता है लेकिन इस सनरूफ जो है हमें ज्यादा से ज्यादा देखने को मिलेगा टॉप वैरियंट में जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है
चालक की सुरक्षा सबसे पहले
किसी भी गाड़ी के अंदर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात होती है कि वह गाड़ी हमारे लिए कितनी ज्यादा सुरक्षित है उसमें बैठने वाले लोग कितने ज्यादा से फीड कर सकते हैं तो इस गाड़ी के अंदर जो ड्राइवर है उसके लिए और बाकी लोगों के लिए 6 एयरबैग की सुविधा मिलती है इसके अलावा यहां पर एबीएस की एब है आइसोपिक्स चाइल्ड सीट है जिससे बच्चों के लिए जो है बहुत ज्यादा सुरक्षा हमें मिल जाती है फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसेज है टायर में प्रेशर भी देखने को मिलता है इसको मॉनिटर कर सकते हैं जो ऑल व्हील ब्रेक भी देखने को मिलता है
दमदार इंजन, ज़बरदस्त पावर
अब सबसे ज्यादा Important चीज या सबसे ज्यादा जरूरी बात के ऊपर बात करें जो है कि इस Hyundai Verna 2025 के अंदर शक्ति कितनी है पावर क्या है तो पहले इंजन से शुरू करते हैं जिसमें डेढ़ लीटर की नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है और डेढ़ लीटर टर्बो पैट्रोल का भी इंजन का ऑप्शन है दो वेरिएंट में होगा पावर की बात करें तो इसके अंदर जो है 113.01 से लेकर 157.5 बीएचपी की पावर मिल जाती है इसके अलावा इसमें 143.8 म और 253 म टर्बो टॉर्च मिलती है 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक आईबीटी टर्बो डक्ट के हिसाब से हमें गियर बॉक्स भी मिलते हैं माइलेज इस गाड़ी की सबसे दमदार है जिसमें हमें 18.6 से लेकर 20.6 किलोमीटर पर लीटर ए आर ए ए सर्टिफिकेट ऑप्शन मिलता है
आरामदायक और प्रीमियम कनेक्टेड Features
अब अंत की चीज की बात करते हैं जो है इस Hyundai Verna 2025 के फीचर और इंटीरियर टेक्नोलॉजी की तो सबसे पहले इस गाड़ी में आपको 10.25 इंच की एक डिस्प्ले मिलती है जो की पूरी तरीके से आपको जानकारी देने और बाकी की जो इन्फोटेनमेंट और जो एक तरीके से पैनल का काम करता है उसका काम करेगा यह इसके अलावा यहां पे बॉस के आठ स्पीकर साउंड सिस्टम इस गाड़ी में मिलते हैं सनरूफ जैसे मैंने कहा वायरलेस चार्जर है ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल है एयर प्यूरीफायर है और एंबिएंट लाइटिंग मिल जाती है
हर बजट के लिए Best Varients
अब सबसे ज्यादा जरूरी चीज है कीमत तो इसमें आपको जो Varients है वह काफी सारे मिल जाते हैं तो सबसे कम से शुरुआत करें तो इस गाड़ी के अंदर आपको एक्स-20 वेरिएंट मिलता है शुरुआती जिसके अंदर 1.5 मैन्युअल वाला जो है जिसकी किलोमीटर पर लीटर है 18.6 इसकी गाड़ी की एक्स शोरूम जो प्राइस है वह है 11 लाख 7000 रुपए से यह शुरू पाया जाएगा और अगर इस गाड़ी के सबसे टॉप यानी कि उच्च स्तर वेरिएंट की बात करें तो इस गाड़ी के अंदर जो वेरिएंट नाम आता है वह है एसएक्सो यानी कि टर्बो डक्ट जिसके अंदर 1.5 टर्बो ऑटोमेटिक मिलता है और साथ ही में इस गाड़ी की जो शुरुआती कीमत है वह है 17.58 लख रुपए और इस गाड़ी के अंदर जो किलोमीटर पर लीटर है वह है 20.6