Vehicle

Mahindra XUV700 : Power, Tech और Safety का Ultimate SUV Experience, Variants & Colours

दोस्तों अगर आप लोग भी गाड़ी लेना चाहते हैं और Mahindra की किसी गाड़ी को आप लेना चाहते हैं क्योंकि आपको पता है कि महिंद्रा की जो पहचान है पूरे बाजार में वह एक अपनी अलग ही है तो आप आपको मैं आज बताऊंगा Mahindra XUV700 गाड़ी के बारे में और बताएंगे कि यह गाड़ी कितनी लोकप्रिय है जिसको आज के दौर में यानी 2025 में इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है

XUV का बेहतरीन लुक

सबसे पहले अगर हम Design यानी की Looks की बात करते हैं डिजाइन की बात करते हैं Mahindra XUV700 का तो जाहिर सी बात है Mahindra की गाड़ी है तो यह मजबूत तो होगी इसके अलावा यहां पर आपको फ्रंट केसिंग में C-Shape का LED DRL मिलता है जो एक Headlight के रूप में है और वह चारों ओर घूमती है यह इसका एक अलग ही सिग्नेचर है जो महिंद्रा की गाड़ी में आपको देखने को मिलता है इसके अलावा अगर आप इस गाड़ी को साइड की तरफ से देखते हैं तो आपको इसके अंदर देखने को मिलेगा शोल्डर लाइन काफी मजबूत Variant में अगर आपको देखे तो आपको डायमंड कट भी एक एलॉय Wheels मिलता है जो जिसकी फिनिशिंग एक अलग ही आपको देखने को मिलती है

साथ ही अगर At The End बात किया जाए तो यह जो है Looks और Style और Design के मामले में सबसे बेहतरीन सेगमेंट आपको देखनेको मिलता है


Mahindra xuv700

दमदार Engine और Performance

अब गाड़ी की पहचान कहीं ना कहीं उसके चलने से उसके Performance से हम तक प्रदर्शित होती है तो आपको बता दें कि इसके अंदर आपको जो इंजन मिलता है वह दो लीटर Turbo Petrol Engine है इसके अलावा अगर पूरी की पूरी स्कोर 197 BHP Power के साथ में और 380nm का तोड़ किया जो है जनरेट करता है इसके अलावा यहां पर एक Diesel Engine का भी ऑप्शन है जो 2.2 Liter एंड हाफ डीजल इंजन के साथ में मिलता है और अगर इसके अंदर की भी बात करें तो 153 भाप यह सबसे छोटे Variant में मिलेगा इस बात का ध्यान रखना और 360nm से लेकर 450nm तक का यह टॉर्क जनरेट करता है

बात ट्रांसमिशन की की जाए तो आपको मैं बताऊंगा कि इसके अंदर 6 Speed Manual और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर आपको देखने को मिलता है

Mahindra XUV 700 का शानदार Mileage

किसी भी गाड़ी के लिए उसका Mileage अपने आप में बहुत जरूरी होता है तो इस गाड़ी में आपको 13 से 15 किलोमीटर लीटर और डीजल के वेरिएंट में अगर आप गाड़ी लेते हैं तो 15 से 17 किलोमीटर लीटर के वेरिएंट के हिसाब से आपको माइलेज मिल सकती है

सुरक्षा से भरपूर

Safety के नजरिया से बात करें इस गाड़ी का तो आपको बता दूं कि ग्लोबल एनसीएपी ने बताया है कि यह फाइव स्टार रेटिंग के साथ में की सबसे टॉप वैरियंट में आपके 7 Airbag इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जो गाड़ी की सुरक्षा से काफी बेहतरीन है और ऐसा नहीं है अगर आप छोटे वेरिएंट को भी लेते हैं तो आपको उसके अंदर भी सुरक्षा देखने को मिलेगी

Price & Variant

अंततः इस बात पर आते हैं कि यह गाड़ी लेनी चाहिए या नहीं लेकिन यह बात बताने की गाड़ी की कीमत कितनी है उससे पहले हम इसके कंपीटीटर्स को भी जरूर आप तक बांटने जाएंगे क्योंकि आपको पता तो हो कि इस गाड़ी के बिल्कुल टक्कर पर कौन खड़ा है तो इस गाड़ी की टक्कर में पहले आता है टाटा सफारी एमजी हेक्टर प्लस आई हुंडई का अलेक्सा महिंद्रा स्कार्पियो महिंद्रा  की खुद की गाड़ियां ही खुद के टक्कर में है और बात करते हैं कि इस गाड़ी का कीमत कितना है तो वह शुरू होता है 14 लाख 49,000 से ज्यादा से ज्यादा 25 लाख 14 रुपए तक किए जा सकता है पर याद रहे कीमत बदलती रहती है लोकेशन और जगह के हिसाब से

Conclusion

अब मुद्दे की बात यह बचती है कि क्या हमें इस गाड़ी को लेना चाहिए तो देखिए अगर आपको साढे 14 लाख की रेंज में और एक XUV जैसा कुछ Mahindra की कंपनी का Safety से भरपूर और फीचरों से लैस गाड़ियां ढूंढ रहे हो तो मेरे हिसाब से यह गाड़ी अपने आप में एक बेहतरीन पैकेज के तौर पर आपको देखने को मिलता है

Author

  • आर्यन खन्ना ऑटोमोबाइल्स में मास्टर्स कर चुके हैं और इस क्षेत्र में 8 साल का अनुभव रखते हैं। वे ऑटोमोबाइल्स की दुनिया के बारे में लेख लिखते हैं और इनकी जानकारी आसान भाषा में पेश करते हैं। आर्यन को कारों और बाइक्स के फीचर्स, उनकी तुलना और नई तकनीक की अच्छी समझ है। उनकी लिखी गई बातें नए और पुराने सभी पाठकों के लिए उपयोगी और भरोसेमंद होती हैं।

Aaryan Khanna

आर्यन खन्ना ऑटोमोबाइल्स में मास्टर्स कर चुके हैं और इस क्षेत्र में 8 साल का अनुभव रखते हैं। वे ऑटोमोबाइल्स की दुनिया के बारे में लेख लिखते हैं और इनकी जानकारी आसान भाषा में पेश करते हैं। आर्यन को कारों और बाइक्स के फीचर्स, उनकी तुलना और नई तकनीक की अच्छी समझ है। उनकी लिखी गई बातें नए और पुराने सभी पाठकों के लिए उपयोगी और भरोसेमंद होती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button