Vehicle

Okinawa Ridge Plus: Smart Electric Scooter, Affordable Price, दमदार बैटरी और लंबी लाइफ, EV Scooter

दोस्तों स्कूटर तो आप लोगों ने अपने जमाने से लेकर अब के जमाने तक देखते हुए आ रहे हो लेकिन आप भी का जो जमाना चल रहा है वह है इलेक्ट्रिक स्कूटर का और इस जमाने में सबसे लोकप्रिय Electric Scooter की बात करें तो वह है Okinawa Ridge Plus तो आप लोगों में से बहुत से लोगों ने शायद इसका नाम पहली बार सुना होगा तो आईए जानते हैं कि यह स्कूटर क्या है और क्या काम करता है और इसकी कीमत क्या है

शानदार Look दमदार Design

तो सबसे पहले हम सभी चीजों की बात जरूर करेंगे पहले लुक्स की बात करना बहुत जरूरी है क्योंकि Okinawa Ridge Plus को हम चलाने से पहले उसका अनुभव करते हैं सिर्फ देखकर ही करते हैं तो बात करें सबसे पहले स्कूटर के लोक के बारे में तो इसके अंदर जो आपको लोक देखने को मिलता है एक Traditional Look जैसा है बिल्कुल साफ Clean Compact Body कवर भी काफी मजबूत और ठोस देखने को आपको मिलता है तो यह डीआरएस के साथ में आपको मिलता है Headlight Cluster एक बहुत बड़ा साइज के अंदर मिलता है हाइलोजन बल्ब भी है आपको भी पता है इसका इस्तेमाल अक्सर शाम और रात के लिए किया जाएगागाड़ी के पहियों की तरफ अगर हम बात करें तो इसमें आपको स्टाइलिश लुक देखने को मिलते हैं और वजन के तौर पर भी काम करते हैं क्योंकि इसके अंदर एलॉय व्हील्स जो है साथी अगर मैं रंगों के चैन की बात करूं कि यह स्कूटर कितने रंगों के साथ मिलता है तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है जैसे की ब्लू ग्रे सिल्वर और यह सारी इस स्कूटर को और ज्यादा एक्टिव बना देते हैं तो एट द एंड बात करें तो इसका लुक काफी शानदार है

धांसू Engine का Performance

अब दूसरे चयन में स्कूटर को हम चला कर अनुभव करते हैं तो उसकी इसमें अगर मोटर की बात करें तो इसमें आपको 800 Watt का Waterproof बीएलडीसी मोटर मिल जाएगा और 1700 watt का Peak Power

okinawa ridge plus

इसके अलावा बात अगर इस स्कूटर के Top Speed की हो तो 45 किलोमीटर प्रति घंटे का ज्यादा से ज्यादा स्पीड जा सकता है और अगर आप इसको लो Speed Electric Vehicle में ले तो यह श्रेणी में आप इसको भी रख पाएंगे सवाल यह भी बनता है कि इसका Range क्या है, तो आपको बता दें कि इसका जो रेंज है वह 84 किलोमीटर से 120 किलोमीटर तक का रेंज दे सकता है अगर एक बार यह पूरा चार्ज हो

और चार्जिंग का जो समय है वह दो से तीन घंटे में स्कूटर पूरा चार्ज करके आपको दे देता है

EV स्कूटर में आधुनिक Features

अब हम सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज को ना भूल जाए तो आपको बता दें स्कूटर के क्या-क्या फीचर्स है तो ओकिनावा रेस प्लस स्कूटर कि मैं बात करूं तो इसके अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जो सभी चीजों के इंडिकेटर डिजिटल पैनल्स के अंदर होने वाले नियंत्रण को सभी को आपको दिखाता है

इसके साथ ही अगर यह स्कूटर कोई चोरी करने की कोशिश करता है तो एंटी थेफ्ट अलार्म जैसी चीज भी मिलती है

किलोज स्टार्ट यानी की चाबी के बिना भी यह स्कूटर स्टार्ट करने की सुविधा आपको मिलजाती है

Micro Charge Auto Cut के साथ में आपको मिलता है ताकि कहीं गाड़ी आपकी यानी की स्कूटर आपका Over Charge ना हो जाए Battery कि कहीं ना कहीं खराबी ना हो इस वजह से

Suspension की भी बात अगर मैं करूं तो सस्पेंशन आपको फ्रेंड सस्पेंशन और ड्यूल शॉक्स के साथ रियल सस्पेंशन में भीकाफी मदद करता है

Price, Variant & Competitors

कीमत बताने से पहले मैं कुछ प्रतिद्वंदियों की बात करना चाहूंगा जिनको हम कंपीटीटर भी कहते हैं तो Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के जो टक्कर के जो कंपटीशन में है पहले है खुद हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, दूसरा ओला X1, तीसरा इंपीरियल मैगनस, चौथ ओकाया फर्स्ट एक्टिविटी ऐसे बहुत सारे और भीऑप्शंस हैं

इस Electric Scooter की कीमत की बात करें तो अगर आप स्कूल लेते हैं तो बसे वेरिएंट इसका 70,096 से शुरू होता है इसके अलावा यहां पर इसका सबसे टॉप वैरियंट 90000 तक जा सकता है पर याद रहे यह लोकेशन और शहर के हिसाब से और समय के हिसाब से बदलता रहता है

Conclusion

अंततः इस स्कूटर को लेना चाहिए कि नहीं तो मेरा यह मानना है कि अगर आपका बजट 70 से 75 या 80000 के बीच में है और अगर आप चाहते हैं की बेहतरीन स्कूटर मिले जो लंबे समय तक साथ निभाए तो मेरे हिसाब से ओकिनावा रिप्लेस स्कूटर जो है आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है

Author

  • आर्यन खन्ना ऑटोमोबाइल्स में मास्टर्स कर चुके हैं और इस क्षेत्र में 8 साल का अनुभव रखते हैं। वे ऑटोमोबाइल्स की दुनिया के बारे में लेख लिखते हैं और इनकी जानकारी आसान भाषा में पेश करते हैं। आर्यन को कारों और बाइक्स के फीचर्स, उनकी तुलना और नई तकनीक की अच्छी समझ है। उनकी लिखी गई बातें नए और पुराने सभी पाठकों के लिए उपयोगी और भरोसेमंद होती हैं।

Aaryan Khanna

आर्यन खन्ना ऑटोमोबाइल्स में मास्टर्स कर चुके हैं और इस क्षेत्र में 8 साल का अनुभव रखते हैं। वे ऑटोमोबाइल्स की दुनिया के बारे में लेख लिखते हैं और इनकी जानकारी आसान भाषा में पेश करते हैं। आर्यन को कारों और बाइक्स के फीचर्स, उनकी तुलना और नई तकनीक की अच्छी समझ है। उनकी लिखी गई बातें नए और पुराने सभी पाठकों के लिए उपयोगी और भरोसेमंद होती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button