
दोस्तों आज के दौर की अगर बाइक्स की बात की जाए तो वैसे तो हमने काफी सारे बाइक्स को देखा है जो कि युवाओं के अंदर काफी प्रसिद्ध पाए जाते हैं लेकिन कुछ ही ऐसी बाइक होते हैं जो कहीं ना कहीं आपने एक छाप छोड़ते हैं प्रीमियम बाइक्स के तौर पर उन्हें में से एक बाइक है जिसका नाम है Suzuki Gixxer 250 और यह जो बाइक है यह इतनी ज्यादा युवाओं के बीच प्रसिद्ध है जो कि कहां ही नहीं जा सकता अभी के दौर में इस बाइक की कीमत को जानकर आप हैरान हो जाएंगे और सोचेंगे कि काश मैं इस बाइक को अभी ले सकूं

ताकतवर और शक्तिशाली इंजन सेभरपूर
तो सबसे पहले बात करते Suzuki Gixxer 250 बाइक के सबसे दमदार पावर और परफॉर्मेंस के बारे में तो इसके अंदर 249 सीसी का आपको इंजन मिलता है एक चार स्ट्रोक वाला एस ओ एच सी और साथ में तेल ठंड भी है फ्यूल इंजेक्शन जैसी चीजों का आपको ऑप्शन मिलता है इसके अलावा 56.5 स से लेकर और 93000 आरपीएमका आपको पावर गाड़ी में देखने को मिलता है मेरा मतलब है बाइक में इसके अलावा बाइक आपको 22.02 NM का टॉक यानी 73000 RPM पर देता है 6 Speed मैनुअल ट्रांसमिशन वाला आपको जो है गियर बॉक्स मिलता है इसके अलावा 130 किलोमीटर पर हर के हिसाब से इस गाड़ी के अंदर ज्यादा से ज्यादा गति हमें देखने को मिलेगी इसके अंदर 12 लीटर की फ्यूल टैंक है जिससे आप अपनी गाड़ी के अंदर पर्याप्त मात्रा में फ्यूल भर सकते हैं और साथ ही अंत में इस Suzuki Gixxer 250 की Milaege की बात की जाए तो इसमें 32 से लेकर 35 किलोमीटर पर लीटर के हिसाब से आपको माइलेज मिल जाती है
शानदार डिजाइन और बाहरी लुक
Suzuki Gixxer 250 के रंग रूप और डिजाइन की बात करें तो इसके अंदर आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक फ्लैट एलइडी हेडलैंप और एक अटैकिंग बॉडी लाइंस देखने को मिलती है जो अपने आप में एक एग्रेसिव लोक का ऑप्शन दिखाई है साथ ही में डबल बैरल एग्जास्ट भी है जिसे कहीं ना कहीं गाड़ी के अंदर होने वाली जो पर्याप्त गर्मी की मात्रा है वह बाहर निकल सके रंगों की बात करें तो इसके अंदर बहुत सारे ऑप्शन है जैसे मैटेलिक मत्ते ब्लैक नंबर 2 मैटेलिक मैट बोर्ड और ऐड पर ग्लेशियर जैसी चीज
कीमत Varients और Competitor
तो जहां तक हम सबसे पहले कीमत की बात करें उससे पहले मैं आपको बता दूं इस Suzuki Gixxer 250 के प्रतिद्वंद्वी भी काफी सारे हैं जिसमें सबसे पहले तो नाम आता है सपोर्ट सी लुक वाला युवाओं में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध KTM 250 Duke इसके अलावा Yamaha की तरफ से आपको FZ 25 वेरिएंट भी मिलता है जो इसका एक दमदार प्रतिद्वंदी है इसके अलावा Bajaj Ad Dominar 250 इस वेरिएंट की सबसे बेहतरीन बाइक है लेकिन हमारा मुख्य भूमिका है कि इस गाड़ी की कीमत क्या है जिसे लोग आसानी से ले सकें तो अगर आपको बेस वेरिएंट या स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो वह शुरू होती है एक लाख 98 हजार रुपए से इसके अलावा यहां पर जो सबसे टॉप मॉडल है या टॉप वैरियंट है वह है 2 लाख 949 रुपए