
दोस्तों Bike की बात अगर हम कर रहे हैं तो आज मैं आपको बताने वाला हूं आपके बजट में यानी कि कम कीमत में एक ऐसी दमदार प्रदर्शन और परफॉर्मेंस वाली बाइक जिसको देखकर आप लोग कहेंगे कि यह बाइक हमसे अब तक कहां तक छुपी हुई थी आज हम बात करने वाले हैं और Odysse Evoqis कि बाइक के बारे में और आपको बताएंगे कि युवाओं के बीच यह लोकप्रिय क्यों है और इसकी कीमत कितनी है
Sporty लुक वाला शानदार डिजाइन
सबसे पहले अगर हम इस Odysse Evoqis के या बाइक के बाहरी लोक की बात करें तो आपको बता दे यह थोड़ा बहुत आपको मोटरसाइकिल जैसा दिखेगा और यह सपोर्ट सी लोक में आता है यानी स्पोर्ट्स बाइक जैसा आपको यह दिख सकता है बाकी यह जो पूरी तरीके से जो है एक कन्वेनिएंट बाइक की तरह है

EV बाइक में दमदार फीचर
इसके अलावा अगर इस Odysse Evoqis बाइक के मुख्य Features की बात करें तो इसका बाइक के अंदर आपको जो है रेंज जो मिलती है वह 140 किलोमीटर प्रति चार्ज के हिसाब से है और यह दो वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग इसका रेंज मिलता है इस बाइक के टॉप स्पीड जो है 80 किलोमीटर प्रति घंटा जा सकती है यह Base Varient के लिए होगा और अगर आपका लाइट वेरिएंट लेते हैं तो वह सिर्फ 5 किलोमीटर पर कम यानी की 75 किलोमीटर पर आज की स्पीड दे सकता है साथ ही अगर हम बैटरी की बात करें क्योंकि आपको बता रखा है मैंने यह एक एव बाइक है तो जाहिर सी बात है बैटरी से प्रॉपर तौर पर चलेगी तो इसमें 432 के लिथियम आयन का एक स्टैंडर्ड 60 बोर्ड का बैटरी वाला ऑप्शन मिलता है अगर इस बाइक के चार्जिंग की बात करें तो यह आपको महल 6 घंटे में आपकी पूरी बाइक को चार्ज कर देगा अगर बाइक के पावर और टोर्च की बात करें जो बहुत ज्यादा जरूरी होता है तो इसके अंदर 3000 वाट का आपको मोटर पावर मिलता है जिसका पिक पड़ेगा 4300 वाट का
आपको बताना चाहेंगे कि इस बाइक Odysse Evoqis के दो वेरिएंट है एक बेस वेरिएंट है और एक आपका जो है एक टॉप लेवल वेरिएंट भी होता है अगर 20 वेरिएंट की बात करूं ही बाकी स्लाइड 90 किलोमीटर प्रति रेंज के हिसाब से
है और अगर हम Odysse Evoqis इसके Standard Varient की बात करें तो वह 140 किलोमीटर प्रति Range के हिसाब से है अब अगर कीमत की बात करें और साथ में अगर हम कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह आपको दो दिन कलर में मिलता है जैसे कोबाल्ट ब्लू ग्रीन इसके अलावा व्हाइट ब्लैक जैसे कलर्समें यह अवेलेबल है
कीमत के साथ प्रतिस्पर्धा
अब अगर हम बात करें कि इस बाइक Odysse Evoqis की कीमत कितने से शुरू होती है और इसका टॉप वैरियंट कितने तक जाएगा यह सब मैं आपको बताऊंगा लेकिन आपको यह भी बता दूं कि इस बाइक का मुकाबला किन-किन गाड़ियों से है तो सबसे पहले आता है रिपोर्ट rv400 का ठीक है इसके अलावा कबीर म 4000 है इसके अलावा अगर देखा जाए तो और भी बहुत सी चीज हैं तो बहुत बेहतर प्रतिस्पर्धा के साथ में लेकिन लोगों के बीच में इसकी लोकप्रियता थोड़ीज्यादा है
कीमत की जहां तक हम बात करें तो यह जो Odysse Evoqis बाइक है इसका कीमत है जो बसे वेरिएंट है वह 118000 का है और अगर आप टॉप वैरियंट यानी 140 किलोमीटर प्रति रेंज वाले पर जाते हैं तो आपको 1 लाख 71000 इसका शोरूम एक्स शोरूम कीमतपड़ सकता है