
दोस्तों वर्तमान की स्थिति देखा जाए तो आपको ज्यादातर लोग ऐसे बिल्कुल नहीं मिलेंगे अब जो बाइक ले रहे हैं और ऐसे में वह सिर्फ और सिर्फ ईंधन वाली बाइक को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं ऐसे आपको बहुत कम लोग मिलेंगे क्योंकि EV बाइक्स और कहीं ना कहीं पर्यावरण को जो चीज संयोग के संयुक्त के रख सकती है इस पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाए तो भविष्य EV गाड़ियों का ही है या EV बाइक्स का ही है ऐसे में ऐसी दमदार बाइक का सामने आना जो कहीं ना कहीं अपने आप में एक ईंधन वाली बाइक जैसा ही फूल लुक दे दे और वह भी उसे कीमत में जिस कीमत में किसी ने उम्मीद ना कि हो कि वाकई में इतना सब केवल इतनी ही में मिल सकता है तो हम आपको बता दें कि आज हम बात कर रहे हैं Ultraviolette F77 Mach 2 के बारे में जो एक इलेक्ट्रिक भारत की बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत ही आपको 2 लाख 99 हजार से देखने को मिलती है तो कहीं ना कहीं यह बात समझ में आ जाती है कि भारत के अंदर भी तकनीक की कमी नहीं है

गजब का डिजाइन और Sporty लुक
सबसे पहले तो अगर हम बात करते हैं Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक के बारे में तो अगर लुक या डिजाइन की बात की जाए तो यह बाइक अपने आप में एक पावर और परफॉर्मेंस का एक संयोजन भारत एक संप्रेषण देखने को मिलता है क्योंकि अगर हम बात करें इस बाइक के बारे में लोक के बारे मेंतो यह आपको एक प्रॉपर तौर पर स्पोर्टी और शार्प देखने को मिलता है मतलब देखकर ही लगता है कि शायद किसी कहीं ना कहीं रेसिंग वगैरह में इसने भाग लिया होगा ऐसी बाइक ऐसा लुक किसका है जो कहीं ना कहीं जो भी इसके ऊपर सवार होता है चलता है उसको भी एक प्रीमियम सा Experience आता ही है क्योंकि एक स्पोर्ट्स बाइक है इसलिए भी और साथी में इसकी परफॉर्मेंस भी दमदार है इसलिए भी
आधुनिक और नई तकनीकी फीचर
अब आपको यह भी समझने की जरूरत है कि जहां पर हमने तकनीक की बात की है तो आखिर कौन-कौन से फीचर्स आपको Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक में मिल जाता है जिसकी वजह से आप इसको प्राथमिकता दे सकते हैं तो सबसे पहले यहां पर आपको मिलता है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल इसके अलावा अगर देखा जाए तो आपको जो डैशबोर्ड मिलता है आपकी बाइक के अंदर आपको बहुत सी चीजों को ही आप वहां पर इंडिकेट यानी कि देख सकते हैं जैसे कि ब्लूटूथ वाई-फाई कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जिंग एलईडी (LED) हेडलाइट जो कहीं ना कहीं गाड़ियों के अंदर होता है लेकिन बाइक के अंदर में मिल रही है फिर Mode फिर इसके अलावा डीएससी जिसका मतलब होता है डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल टेंशन कंट्रोल के चार लेवल है जो आपको पता ही होगा साथमें सिस्टम में और कहीं ना कहीं रीजेनरेटिव ब्रेकअप के भी 10 लेवल है कितने 10 लेवल तो समझने की बात ही आएगी कि यहां पर सेफ्टी के भी नजरिया बाइक आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है इसके अलावा जीपीएस तो है , फाइंड माय व्हीकल का ऑप्शन मिलता है कभी-कभी बाइक अगर Lost जाए या चोरी हो जाए ऐसी स्थिति में अगर हो जाए तो आप अपनी बाइक को कम से कम ढूंढने की स्थिति में ला सकते हैं
Super Speed का प्रदर्शन
किसी भी बाइक में हम यह देखने वाली बात होती है और किसी भी बाइक में ज्यादातर जो सबसे तेज दौड़ती है बाइक उसमें सवाल ही आता है कि ब्रेक और सेफ्टी के नजरिए से Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक कैसी है तो आपको बता दे कि इस बाइक के आगे और पीछे दोनों ही जो व्हील्स हैं उन दोनों में ही आपको डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जिसका मतलब यह है कि डिस्क ब्रेक है तो चीजों को आप अपने नियंत्रण में ज्यादा रख सकते हैं इसके अलावा इस बाइक के अंदर डुएल चैनल स्विचेबल ऑप्शन भी है जिसका मतलब है एबीएस एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम है साथ ही मैं यहां पर आपको 41nm के आउटसाइड और डॉ टेलीस्कोप फॉक्स के पीछे प्रीलोड देखने को मिल जाते जो अपने आप में सस्पेंशन को काफी हद तक संभाल कहते हैं
शानदार Battery परफॉर्मेंस
अब बाइक याद रहे कि यह Ultraviolette F77 Mach 2 एक EV बाइक है तो समझना पड़ेगा कि इसकी बैटरी (Battery) कितनी लंबी चल सकती है तो आपको बता दे इस बैटरी पर 5 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती है 1 लाख किलोमीटर का मतलब है इतनी गाड़ी अगर चलती है तो मिल जाता है साथी में जो आप अगर आपकी यह बाइक की बैटरी खत्म भी होती है तो आप इसको फास्ट चार्जिंग की सुविधा से चार्ज भी कर सकते हैं इसमें आपको स्टैंडर्ड वेरिएंट में 7.1 के की बैटरी का पैक भी मिल जाएगा जिसका दावा है कि यह रेंज 211 किलोमीटर तक की होगी
Riders के लिए नया आयाम
अब बाइकर्स के लिए सबसे बेहतरीन चीज होती है कि इस बाइक में हमें कितने मोड़ मिलते हैं तो इसमें आपको तीन मोड मिल जाएंगे Riding मोड किसको आप जानते हैं जैसे हम किसी भी खेल को खेलते वक्त इजी मीडियम और हार्ड से समझते हैं उसी तरीके से इसके अंदर आपको ग्लाइड कॉम्बैट और बैलिस्टिक मॉडल मिलता है जिसका नाम से ही आप अर्थ समझ सकते हैं की सबसे कम सबसे आसान के लिए क्या प्राथमिकता होगी और सबसे बड़े या सबसे हार्ड या सबसे उच्च स्तर के लिए क्या मूड होगा
बेहतरीन Performance और Power का स्वरूप
अब जहां हमने सब चीजों के ऊपर बात कर ली है इस बाइक की तो हमें यह भी समझना पड़ेगा कि यह बाइक कितनी ज्यादा अंदर से ताकतवर है शक्तिशाली है तो इसके अंदर आपको जो मैग्नेट मिलता है वह परमानेंट एक मोटर का मिलता है साथ ही में 27 का यानी की 90 म का आपको टॉर्क मिलता है जो मैंने आपको पहले भी बता रखा है ये गाड़ी महेश जीरो से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार कितने समय पकड़ेगी आपको पता है यह बाइक 2 मिनट 80 सेकंड के अंदर से ही जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार को पकड़ सकती है
धमाकेदार कीमत और अन्य वेरिएंट
कीमत की बात जहां तक करें इस बाइक की तो हम ऑलरेडी कर चुके हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा इसमें उच्च स्तरीय टॉप वैरियंट मिलता है सबसे पहले शुरुआती कीमत है इसकी 2 लाख 99 हजार रुपए और टॉप वैरियंट कि यहां तक बात करें जिसको उन्होंने रिकॉर्ड वेरिएंट के नाम से दिया है वह 3,99,000 तक