Vehicle

Tata Safari 2025 : Price & Variants, Bold Design SUV, Engine & Performance

दोस्तों अगर बात करें कि भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कौन सी गाड़ी चलती है तो शुरू से लेकर अब तक भी जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वह है टाटा की गाड़ी अब उसमें भी हम आज बात करेंगे टाटा सफारी के बारे में जो की एक SUV गाड़ी होने वाली है इस साल 2025 में यह कौन सी गाड़ी है जिसकी कीमत क्या होगी और क्या यह परिवार के लिए, ले जाने वाले गाड़ियों में से एक है आईए देखते हैं

Bold Look & Design

बात अगर सबसे पहले गाड़ी की डिजाइन के बारे में तो इसके अंदर आपको फ्रंट फेसिंग यानी कि एक फ्रंट ग्रिप बेहतर तरीके से देखने को मिलती है गाड़ी के आगे दो दर्स आपको देखने को मिलेंगे जिनको हम इंडिकेटर भी कहते हैं और शक्तिशाली LED Projector है जो रात के अंधेरे में भी आपको बढ़िया तौर पर दिखाई दे इसके अलावा Side Profile मैं काफी Premium Look देखना को मिलता है

Engine & Milage of Tata Safari 2025

बात अगर Tata Safari 2025 के Engine की बात करें तो इसके अंदर 1956 CC का 2 लीटर का क्रायोटेक Turbo Charge Diesel Engine है 170 स का आपको Power मिलता है 350 nm का टॉर्क और Transmission है Engine मिलेगी यानी Manual Speed वाली और साथ में Mileage आपको जो है इसके अंदर 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से आपको देखने को मिल सकती

tata safari

इसके अलावा चालक के लिए भी यहां पर काफी बढ़िया चीज मिल जाती है जैसे इसके अंदर आपको Automatic Gear Box मिलता है बैटर शिफ्टिंग मिल जाती है जिसे आप अपने गाड़ी को जो है इजी से हार्ड के रेट में अपने आप इसको जो है Modify कर पाएंगे और यह अपने आप में बेहतरीन फीचर भी देता है

बेहतरीन Features & Performance

बात Feature की हो ही रही है तो अब हम आपको यह कैसे न बताएं कि इस गाड़ी के अंदर आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा सबसे पहले एक एलइडी पैनल जिसकी साइज 10.25 इंच का होगा पूरी तरीके से Digital Display होगा इसके अंदर इसके अंदर आपको पैनोरमिक Sunroof मिल जाएगा और एक Better केविन जो है हवादार और विशाल महसूस आपको कराएगा इनके अलावा जिसको हम कहते हैं एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम यह ड्राइवर की हेल्प के लिए है जो कहीं ना कहीं आपको लेने के तरफ में सीधा चलने के लिए फॉरवर्ड कैलकुलेशन Automatic Emergency और भी बहुत सारे चीजों के साथ आपको सुविधा प्राप्त करवाता है अन्य फीचर्स में एक सबसे बढ़िया मिलता है 360 डिग्री सराउंड इसका मतलब है कि आपके आगे 360 Degree Camera के अंदर पर चलेगा

Competitors, Price & Variants

कीमत की तो हम बात करेंगे ही लेकिन इससे पहले कौन-कौन से जो है Tata Safari के प्रतिद्वंद्वी है उसके बारे में बात कर ली हमने इसके बारे में ऑलरेडी अपने पिछले पोस्ट में बात किया था जो इसके मुख्य प्रतिबंध है उसमें एक आता है Mahindra की तरफ से XUV700 इसके अलावा MG Hector Plus और Hyundai का अल्काजार Mahindra का Scorpio एंड वाला वेरिएंट जो है और Toyota का Enova High Cross

अब अंत में बात करते हैं कि इसकी कीमत कितनी है Tata Safari तो आपको बता दे कि इसकी शुरुआती कीमत होती है 15.5 लख रुपए से शुरू होकर यह ज्यादा से ज्यादा इसका टॉप वैरियंट जो है वह 25 लाख ₹10000 तक जा सकता है और यह याद रहने की यह लोकेशन के हिसाब से या जग के हिसाब से यह प्राइस या कीमत बदलती रहती है

Conclusion

अंत में निष्कर्ष पर आते हैं कि यह गाड़ी कैसी है तो टाटा सफारी गाड़ी परिवार के भूमिका से काफी बेहतरीन पैकेज है जिसके अंदर आपके बेहतरीन सुरक्षा और एक एसयूवी की तलाश में अगर आप ऐसी गाड़ी के हैं तो आपको इसके अंदर वह बहुत बढ़िया सेगमेंट में मिल जाती है गाड़ी और इसके अंदर काफी बेहतरीन Features भी है और एक कह सकते हैं फुल Package Premium का आपको इस गाड़ी में देखने को मिलता है

Author

  • आर्यन खन्ना ऑटोमोबाइल्स में मास्टर्स कर चुके हैं और इस क्षेत्र में 8 साल का अनुभव रखते हैं। वे ऑटोमोबाइल्स की दुनिया के बारे में लेख लिखते हैं और इनकी जानकारी आसान भाषा में पेश करते हैं। आर्यन को कारों और बाइक्स के फीचर्स, उनकी तुलना और नई तकनीक की अच्छी समझ है। उनकी लिखी गई बातें नए और पुराने सभी पाठकों के लिए उपयोगी और भरोसेमंद होती हैं।

Aaryan Khanna

आर्यन खन्ना ऑटोमोबाइल्स में मास्टर्स कर चुके हैं और इस क्षेत्र में 8 साल का अनुभव रखते हैं। वे ऑटोमोबाइल्स की दुनिया के बारे में लेख लिखते हैं और इनकी जानकारी आसान भाषा में पेश करते हैं। आर्यन को कारों और बाइक्स के फीचर्स, उनकी तुलना और नई तकनीक की अच्छी समझ है। उनकी लिखी गई बातें नए और पुराने सभी पाठकों के लिए उपयोगी और भरोसेमंद होती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button