भाई देखो। आज की तारीख में सोशल मीडिया एक ऐसी चीज बन चुकी है जिससे मुझे लगता है हर एक व्यक्ति आज अपने आप को एक्सप्लोर कर सकता है और सिर्फ कर ही नहीं सकता है अपने आप को उस दर्शक तक प्रस्तुत कर सकता है जो दर्शक उसके परफॉर्मेंस को पसंद करते है और अगर इसी संख्या एक बहुत बड़ा आंकड़ा हुआ तो समझो वो भी किसी सेलिब्रिटी अर्थात किसी प्रसिद्धि से बचा हुआ नहीं हो सकता है।
और सोशल मीडिया को आप एक शिक्षक के रूप में आ सकते है या इसके अलावा आप कॉमेडियन अर्थात हास्यास्पद चरित्र के रूप में सामने आ सकते है एक हास्यास्पद ये यूं कहे जिनका कॉमन सेंस अच्छा है वो बहुत पैसा भी कमाते है जिनमे नाम आता है लक्ष्य चौधरी का और आज हम जानेंगे कि इनका कुल संपत्ति और आय से जुड़े मसले।

लक्ष्य चौधरी कौन है? | Who is Lakshya Chaudhary
लक्ष्य चौधरी एक पेशेवर यूट्यूबर है जिनके यूट्यूब पर 30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है और वैसे इनके जन्म की तो इनका जन्म 30 सितंबर 1999 में हुआ था इसके अलावा इनके इंस्टाग्राम पर 11 लाख से ज्यादा फॉलोवर है।
इसके अलावा यह अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर रोस्ट वीडियो को अपलोड करते है रोस्ट का मतलब होता है किसी भी एसी चीज पर अपने नजरिया बताना और घटी हुई घटना पर क्या सही हुआ या क्या गलत उसको प्रस्तुत करना अब क्योंकि ये एक तरीके बाद विवाद का रूप न ले ले इसलिए इसे थोड़ा मजाकिया अंदाज में दिखाया जाता है।
लक्ष्य चौधरी के आय के स्त्रोत / साधन? | Lakshya Chaudhary Source of Income?
वैसे आपको बता दे सोशल मीडिया पर पैसे कमाने के अनंत साधन है पर जिसमें सबसे ज्यादा प्रमुख है उसमें आता है यूट्यूब एड्स जी हा सबसे पहला साधन किसी क्रिएटर के लिए यही होता है।
इसके अलावा सबसे ज्यादा पैसा इनका बनता है brand endorsment करके और इसमें इनको करोड़ रूपये तक के भी काम करने का ऑफर आता है।
अब इसके अलावा यूट्यूब के अंदर सुपरचेट्स लाइव और आदि के साथ साथ इन्स्टाग्राम पर भी पैसा बहुत बनता है इनका।

लक्ष्य चौधरी के पास कौन कौन सी गाड़ी है? | Lakshya Chaudhary Car Collection?
यह सवाल बहुत ज्यादा पूछा जाता है और सही भी है क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग जो ज्यादा दिखते है उसमें तो दिलचस्पी होती ही है पर जो नहीं दिखाते उसमें ज्यादा लोग दिलचस्पी दिखते है जहां तक गाड़ी की बात है तो अभी पिछले साल इन्होंने mahindra की scorpio ली थी और हा इन पर इससे पहले kia की गाड़ी थी।
लक्ष्य चौधरी की कुल संपत्ति कितनी है? | Lakshya Chaudhary Net Worth?
तो अब अंत में बात करे कि इनकी कुल संपत्ति और आय को मिलकर कितने की संपत्ति के मालिक है तो रिपोर्ट्स और सूत्रों के आधार पर इनकी कुल संपति 5 करोड़ के आसपास मानी जाती है।