तो आज की तारीख में जहां लोग कहते है कि एक अकेला चना नहीं फोड़ सकता है लेकिन शायद आपको दिख जाएगा कि यह कहावत कुछ लोगों पर लागू नहीं होती हैं और बात रही सोहम शाह की तो इन पर तो कभी भी नहीं सोहम शाह एक अभिनेता एक निर्माता और आदि आदि कार्यों में कार्यरत है आइए जानते है के यह कौन है और इनकी कुल संपत्ति कितनी है।
सोहम शाह कौन है? | Who is Sohum Shah?
सोहम शाह एक भारतीय अभिनेता और साथ ही फिल्म निर्माता है इनकी फिल्म निर्माण कंपनी का नाम है Recyclewala प्रोडक्शन हाउस और इनका जन्म 15 जून 1983 में हुआ था इन्होंने कई सारी फिल्मों में अपना अभिनय किया है और सबसे बड़ी बात एक ऐसी बहुचर्चित फिल्म जब यह मार्केट में अर्थात थियेटर में रिलीज हुई थी तो बुरी तरह। से फ्लॉप अर्थात इसको देखने वाले दर्शक ही नहीं थे लेकिन बाद में यानी अब इस साल जाकर जब इसी फिल्म को दोबारा से सिनेमा घरों में रिलीज किया गया तो इसने ताबड़ तोड़ कमाई की हालांकि सोहम शाह की बात करे तो यह अपने फिल्म जिसकी हम चर्चा कर रहे थे अपनी फिल्म के खुद ही यह अभिनेता भी थे और खुद ही निर्माता भी जिस फिल्म की बात कर रहे है उसका नाम है तुम्बाद लेकिन अबकी बार सोहम शाह की दूसरी फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसका नाम है crazy तो सवाल आता है कि आखिर सोहम शाह की कुल संपत्ति कितनी है।
सोहम शाह के कमाई के कुल साधन? | Sohum Shah Souce of Income?
सोहम शाह के वैसे तो कमाई के बहुत सारे साधन है लेकिन मुख्यत इनका खुद का कार्य और साथ ही फिल्म से संबंधित व्यापार जिसमें सबसे पहले तो यह खुद एक निर्माता है और किसी भी फिल्म का जड़ जो बोता है वो प्रोड्यूसर अर्थात निर्माता ही होता है इसके अलावा किसी भीं फिल्म में कहानी जितनी अच्छी होती है फिल्म के चलने की जीवन उतनी ही बढ़ती है और कमाल की बात है यह एक लेखक भी साथ ही पटकथा लेखन का कार्य भी जानते है और अभिनेता तो मुख्यत होता ही है।
तो इनकी कमाई के साधन है इनका खुद का बिजनेस और अभिनय और लेखनी आदि
सोहम शाह की कुल संपत्ति कितनी है? | Sohum Shah Net Worth?
अब इस बारे में अधिक खबरें तो प्राप्त नहीं हुई है पर रिपोर्ट्स अर्थात सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि सोहम शाह की कुल संपत्ति 50 करोड़ के आसपास बताई जाती है।