अभिनय आज के तारीख में एक ऐसा काम या यूं कह लो एक ऐसा आजीविका बन चुका है जिससे मुझे लगता है प्रत्येक व्यक्ति से यह सवाल पूछा जाए कि क्या आप भी अभिनय करना चाहिए तो मुश्किल से कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो कहेगा नहीं मुझे नहीं करना लेकिन ऐसा है नही।
आप हो चाहे मैं हु काम तो हर कोई व्यक्ति करना चाहते है लेकिन प्रत्येक व्यक्ति अभिनय नहीं कर पाता और जो वास्तविकत में अभिनय करते है उन्हें उनके काम के लिए पुरस्कार भी मिलता हैं जैसे हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड पर सवाल उठता है कि वह अभिनेता है कौन तो उनका नाम है मनोज पहवा।
शायद आपने इनका मूल नाम कभी न सुना हो लेकिन काफी लंबे समय से बहुत से फिल्मों और शो में उन्होंने काफी ऐसे किरदार निभाए है जो हमेशा हमे याद रहते है तो बात मुख्य यह है कि आज हम यह जानेंगे कि मनोज पहवा जी की आज तक की कुल कमाई कितनी है।

मनोज पहवा कौन है? | Who is Manoj Pahwa?
मनोज पहवा जी का जन्म 8 दिसंबर 1963 में पंजाब में हुआ था और बात करे इनकी पहचान की तो इन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद सीधा अभिनय क्षेत्र में इन्होंने अपनी जगह बनाना शुरू किया जिसके लिए इन्होंने शुरू से ही धारावाहिकों में काम करना आरम्भ किया बाद में वह धीरे धीरे फिल्मों में पकड़ बनाना मजबूत किया।
इसके अलावा इनके काम इतने वास्तविक चरित्र को प्रस्तुत करते है जिसके वजह से लोग इनके मूल नाम को अधिकतर नहीं जानते है पर हा इनके द्वारा निभाई गई भूमिका लोगों को याद रखने पर मजबूर कर देती है।
और इसके अलावा इनको इनके काम के लिए हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है तो अब यह जानते है कि इनकी कमाई के कुल कितने स्त्रोत है।
मनोज पहवा के आय के कुल स्त्रोत? | Manoj Pahwa source of income?
तो बात करे कि आखिर मनोज पहवा जी पैसा कहा कहा से कमाते है तो सबसे पहले और सबसे ज़रूरी बात यह है कि इनका मुख्य काम है अभिनय जो की या अपने फिल्मों और धारावाहिक के माध्यम से प्रस्तुत होता है तो उसमें यह काम करने के शुल्क लेते हैं मतलब पैसा इसके अलावा।
इनके द्वारा किए जाने वाले टीवी पर प्रचार और आज की तारीख में तो जगह जगह हम प्रचार को देखते ही है तो इनको लगातार ad करने को मिलते है इसके साथ ही
कुछ EVENTS में और कही जगह इनको बुलाने के लिए भी शुल्क लगते है तो वहां से कमाते है।
बाकी कोई भी कलाकार अपने ऊंचाई के समय पर अपने पैसों को बहुत अलग अलग जगह में निवेश करता है जिससे उससे बाद में फायदा होता है और मनोज पहवा जी भी काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में काम कर रहे है।

मनोज पहवा के पास कितनी गाड़िया और बाइक है? | Manoj pahwa car collection?
मनोज पहवा जी के पास राजदूत और बुलेट जैसी बाइक और महंगी कार है जिसका जानकारी विस्तृत नहीं है और साथ ही के इनका खुद का घर भी है जो काफी आलीशान है।
मनोज पहवा की कुल सम्पत्ति कितनी है? | Manoj Pahwa Net Worth?
तो अब अंत में जिस चीज के लिए आपने इस पोस्ट को यहां तक पढ़ा है जो कि है कि इनकी कुल संपत्ति कितनी है तो बता दूं आपको रिपोर्ट्स के अनुसार 30 करोड़ से 40 करोड़ तक इनकी कुल संपत्ति मानी जाती है।