Breaking News

आखिर क्यों लगाया Tariff? | What is Tariff? | Tariff क्या है और कैसे लगाया जाता है? Where does tariff money go?

दोस्तों, जैसा कि काफी समय से हम अखबारों में या न्यूज चैनल पर काफी सुन रहे है कि यह देश इस देश पर इतना टैरिफ लगाने वाली हैं और इस प्लान किया जा रहा है कि इतना टैरिफ इस देश पर लगेगा तो आखिर बात है क्या? होता क्या है आखिर टैरिफ और इससे किसी देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा जानते है..!!

आखिरकार टैरिफ होता क्या है?

सबसे पहले बता दूं ताकि आप लोगों को यह जानने में आसानी रहे कि आखिर टैरिफ है क्या? तो टैरिफ एक प्रकार का टैक्स या कर है जो कि किसी देश की सरकार के माध्यम से लगाया जाता है आमतौर पर यह टैक्स अपनी देश की सीमा को पार करने वाले समान पर लगाया जाता है जिसको निर्यात कहते है साथ ही और ज्यादातर किसी देश के अंदर आने वाले समान पर लगता है उसे हम आयात कर या टैक्स के नाम से भी जाना जाता है..!!

लेकिन यह टैरिफ लगाया ही क्यों जाता है?

तो इसका जवाब देना बड़ा आसान है जिसमें सबसे पहला कारण है सरकार जितना ज्यादा किसी देश द्वारा भेजे गए समान को अपने यहां लेने पर टैरिफ लगाएगी तो समान उतना महंगा होगा जिससे सरकार को इस टैक्स के माध्यम से या यू कहे कि इस कर के माध्यम से अच्छा खासा देश में एक कमाई का साधन बन जाएगा जिससे सरकार उस राजस्व का इस्तेमाल देश की काम में लगा सके.!!


दूसरा जवाब बनता है कि समान अगर महंगा हो जाएगा तो केवल एक सीमित समूह के लोग उस समान को खरीद पाएंगे लेकिन मान लो कि हमारे यहां के लोगों को भी अगर वही समान चाहिए पर पैसे अधिक होंगे तो ले नहीं पाएंगे तो वहां पर वही चीज जो उनके खुद के यहां बनी होगी उससे ज्यादा खरीदेंगे जिससे देश का पैसा देश में ही रहेगा..!!

आखिरकार यह टैरिफ लगाया कैसे जाता है और लगाता कौन है?

तो इसका जवाब तो काफी आसान है कि यह काम तो कोई जिम्मेदार पदवी पर विराजमान व्यक्ति द्वारा ही निश्चित किया जा सकता है जैसे आमतौर पर हर देश की सरकार के मुख्य लोगों के द्वारा और बात रही लगाया कैसे जाता है? तो जवाब यह है कि बहुत सी चीजों को देखकर लगाया जाता है जिसके अंदर वित्तीय निष्कर्ष और भी आदि बाते सम्मिलित होती है..!!

खबर – हाल ही में किस देश पर किस देश ने टैरिफ लगाया है?

इसका जवाब है U.S.A अमेरिका ने हाल ही में आयत टैक्स लगाया है मेक्सिको और कनाडा पर जो कि 25% तक रखा गया है जिसको 4 मार्च से लगाया जा सकता है

साथ ही चीन पर आयात कर में 10% और बढ़ाया गया है..!!

About Aaryan Singh

Check Also

Lakshya Lalwani Net Worth : कैसे बने 10 करोड़ की संपत्ति के मालिक लक्ष्य लालवानी? | Lakshya Lalwani Income

लोग कहते है ना कि दूध के पाओ पालने में ही दिखा जाता है बिल्कुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please turn AdBlock off

x