Breaking News

Elon Musk Net Worth 23.35 Lakh Cr? | कैसे कमाया एलन मस्क ने अरबों की कुल संपत्ति | Musk Net Worth 35,940 Cr USD

मुझे नहीं लगता आज की तारीख में लोग एक ऐसे व्यक्ति को नहीं जानते होंगे जो कही न कही उनका आदर्श हो और उनके जैसा बनना चाहते है हालांकि भूतकाल में ऐसे काफी लोग हुए है जिन लोगों ने ऐसे ऐसे कारनामे किए है जिनकी वजह से लोगों को कितना फायदा हुआ है देश तरक्की पर गया है!

और वर्तमान में ऐसे व्यक्तित्व वाले इंसान की बात करे तो तो एलन मस्क से बढ़िया उदाहरण और क्या हो सकता है एलन मस्क न केवल एक व्यापारी या न केवल उद्यमी है इससे बढ़कर ये लोगों के लिए आज की जेनरेशन के आदर्श स्वरूप भी है तो कोई व्यक्ति अगर इतने दिलो पर राज कर रहा हो केवल अपने कार्यों की वजह से और इसके साथ साथ मुश्किल घड़ी में नामुमकिन कामों को मुमकिन कर दिखाने का जज्बा रखता हो तो ऐसा सवाल बनना है लाजमी है कि आखिर Elon Musk की कुल सम्पत्ति है कितनी इसी के बारे में बात करेंगे।

Elon Musk कौन है?

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को (53 उम्र) दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। Elon Musk (एलन मस्क) अभी वर्तमान में अमेरिका में रहते है जिसके काफी कारण है जिसमें सबसे पहले उनके मुख्य बिजनेस का कार्यालय वही पर स्थित है और भी कई कारण अब इन्होंने अपने Schooling को करते समय ही सबसे पहले एक ऐसे कंप्यूटर खेल को बनाया जो उस समय पर इतना लोकप्रिय हुआ कि उस खेल को उन्होंने बहुत महंगे दाम पर एक कंपनी को बेचा था!

इसी के साथ उन्होंने फिर बाद में Paypal जैसी कंपनी बनाई और इसके अलावा वर्तमान में ऐसी काफी सारी बिजनेस और कंपनी को बनाया जिसका पूरा स्वामित्व केवल एलन मस्क के पास ही है। इसमें काफी कंपनी जो वर्तमान के साथ साथ भविष्य में होने वाले बदलाव के आधार के हिसाब से भी बनाया गया है जिसमें सबसे पहले Tesla जैसी कार कंपनी का नाम आता है साथ ही Space X जैसी कंपनी के साथ साथ neuralink और the boring company जैसी कंपनी शामिल है। अभी हाल ही में इन्होंने X जैसी कम्पनी बनाई जो पूर्व में twitter था और अभी भी छोटे छोटे कंपनियों को बनाने के कार्य में लगे है

Elon Musk Net Worth?

अब जाहिर है कि इतने बड़े उद्यमों का साम्राज्य इन्होंने शुरू से अब तक बनाया है तो बात यह आती है कि इनकी कुल संपत्ति या कुल कमाई कितनी है भारतीय रुपयों में तो बता दे कि मीडिया सूत्रों के अनुसार 25 लाख 34 हजार करोड़ की कुल संपत्ति बताई जा रही है और जाहिर है कि इतने बड़े बड़े बिजनेस बनाए है तो इतनी आय या इतनी संपत्ति होना तो आम बात है क्योंकि कमाई के साधन भी काफी सारे है।

Elon Musk Net Worth Source?

तो अब अगर बात करे कि एलन मस्क की कमाई के कुल कितने साधन है तो वैसे तो छोटे छोटे आय के स्त्रोत की गणना करना तो थोड़ा मुश्किल है लेकिन हम मुख्य साधनों में जिन बड़ी कंपनियों की बात कर रहे है उनमें सबसे पहले टेस्ला (Tesla) यानि कार कंपनी आती है तकरीबन अधिकतर आय का स्त्रोत में एक कंपनी यह भी है इसके अलावा दूसरे स्थान पर आती है Space X कंपनी जिसका भी इनके कुल आय में एक अधिकतम भूमिका है और फिर X (Twitter) जिनको इन्होंने खरीदा और कुछ ही समय में उन्होंने कमाई के काफी साधन खोले है और भी कंपनियों के भूमिका है इनकी आय में

About Aaryan Singh

Check Also

Sharad Kelkar Net Worth : कैसे बनाई शरद केलकर ने 5 करोड़ की संपत्ति | Sharad Kelkar Income

आपने बाहुबली फिल्म अवश्य देखी होगी उसमें प्रभास का मुख्य किरदार था लेकिन प्रभास क्योंकि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please turn AdBlock off

x