दोस्तों मुंबई एक ऐसी नगरी है जहां पर कहा जाता है प्रत्येक व्यक्ति के सपने पूरे होते है अकसर यहां लोग अभिनेता या किसी भी रचनात्मक क्षेत्र में लोग अपने सपने पूरे करने जाते है लेकिन जितना सुनने में और देखने में आसान लगता है उतना होता नहीं यह संघर्ष बहुत कुछ सिखाती और बहुत कुछ त्याग भी करवाती है आज हम एक ऐसे शख्स की बात करेंगे जिनका नाम है आदर्श गौरव इन्होंने शाहरुख खान के साथ भी एक फिल्म में काम किया हुआ है उनकी बात भी करेंगे पर सबसे ज्यादा जरूरी है कि आखिर आज तक इन्होंने कमाया कितना है कितनी कुल संपत्ति है इनकी।

आदर्श गौरव कौन है? | Who is Adarsh Gourav?
आदर्श गौरव एक अभिनेता होने के साथ साथ एक गायक और गाना लिखना का कार्य अर्थात लेखक भी है इनका जन्म जमशेद पर में 11 जुलाई 1994 को हुआ इनके अभिनय आजीविका की बात करे तो सबसे पहले इन्होंने महज 16 साल की उम्र में शाहरुख खान के साथ। आई फिल्म My Name Is Khan में इन्होंने छोटे शाहरुख की भूमिका निभाई थी इसके अलावा भी उन्होंने काफी फिल्म है जैसे स्वर्गीय श्रीदेवी जी के साथ इनकी फिल्म आई थी जिसका नाम था Mom और अभी भी यह काम कर रहे है।
आदर्श गौरव को पुरस्कार मिले? | Adarsh Gourav Awards?
हा काफी फिल्मों के लिए इन्हें बहुत सारे पुरस्कार मिले है जो कि इनके अभिनय के संबंधित ही है।

आदर्श गौरव की कुल संपत्ति का स्त्रोत? | Adarsh Gourav Source of Income?
अब देखा जाए तो किसी भी कलाकार के लिए उसकी कला ही सबसे बड़ी संपति होती है परंतु वर्तमान में यह भी जानना काफी अधिक है कि आखिर यह आजीविका कैसे चलाते है तो बता दे सबसे पहले तो आदर्श गौरव को उनके फिल्म की एक रकम मिल जाती है सूत्रों के अनुसार 1 से 5 करोड़ तक इनकी रकम होती है एक फिल्म के लिए दूसरा Brand Endorsement जिससे यह मोटी कमाई करते है साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की वजह से इनके follower भी होंगे जिससे भी उनको अच्छी कमाई हो जाती है।
आदर्श गौरव की कुल संपति कितनी है? | Adarsh Gourav Net Worth 2025?
अब वैसे तो कोई सटीक जानकारी नहीं है पर सूत्रों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इनकी आज तक की कुल संपत्ति 1.5 Million Dollar से लेकर 3 मिलियन डॉलर तक होगी जिसको अगर रुपयों में देखा जाए तो 8 करोड़ रूपये से लेकर के 24 करोड़ रुपए तक हो सकती है।