दोस्तों हाल ही में हुए एक फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान काफी लोगों को उनके फिल्मों के लिए अवार्ड्स से नवाजा गया है अब किसी भी फिल्म के अंतर्गत लोग बहुत खुशनुमा जिंदगी को दिखाने के लिए या जिस जिंदगी को हम वास्तविकता में जीवनयापन नहीं भी कर पाते उसे भी हम फ़िल्मों के माध्यम से हम एक किरदार की मुख्य भूमिका के तौर पर अपने अभिनय को प्रस्तुत करते है।
लेकिन गरीब किरदार में अपने आपको ढालना और उनके जीव्यपन को हूबहू दिखाना इसी अदाकारा की हम बात करेंगे जिनका नाम है छाया कदम और आज हम जानेंगे यह की इनकी कुल आय और कुल संपत्ति कितनी है।

छाया कदम कौन है? | Who is Chhaya Kadam?
छाया कदम का जन्म मुंबई के कलिना जगह में हुआ था यह एक भारतीय अभिनेत्री है जिन्होंने अपने फिल्मी आजीविका के बदौलत काफी नाम कमाया और हाल ही में इन्हें फिल्म लापता लेडीज़ के लिए भी फिल्मफेयर में पुरस्कार मिला है इन्होंने अपना फिल्मी करियर साल 2009 में शुरू किया था और उनको लापता लेडीज से पहले मराठी फिल्म Nude के लिए भी अवार्ड् मिला है।
छाया कदम के आय के कुल स्त्रोत? | Chhaya kadam source of income?
बात अगर करे कि छाया कदम की कमाई के मुख्य जरिया क्या क्या है तो वैसे तो काफी है पर हम अगर छाया कदम के हिसाब से देखे तो सबसे पहला और कहा जाए तो सबसे मुख्य कमाई का स्त्रोत है इनकी फिल्म यह अपनी फिल्मों में अभिनय करने के लिए भी एक शुल्क अर्थात पैसा लेती है।
इसके अलावा यह क्षेत्रीय या अन्य भाषाओं के फिल्मों में भी अभिनय करती है तो वहां के क्षेत्रीय नाटकों में भी हिस्सा लेती होगी और जाहिर है शुल्क तो वहां पर भी मिलता होगा।
और उसके अलावा किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री के लिए उनकी कमाई के और साधनों में जैसे उनका प्रचार प्रसार और उनके खुद के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कमाई के काफी जरिए और इनको किसी उद्घाटन में निमंत्रण के भी पैसे मिलते है।
छाया कदम की कुल संपत्ति कितनी है? | Chhaya kadam total net worth / Chhaya kadam total income?

अब देखिए वैसे तो अभिनेत्री छाया कदम के कमाई के प्रामाणिक आधार नहीं है पर सूत्रों के हवाले से ऐसा अनुमानित आंकड़ा की गणना की गई है कि इनकी कुल संपत्ति कुछ 4 करोड़ से लेकर 10 करोड़ के बीच मानी जाती है।