Breaking News

Sparsh Shrivastava Net Worth? | 4 करोड़ की संपत्ति कैसे बनाई स्पर्श श्रीवास्तव ने? | Sparsh Shrivastava Income

दोस्तों अभिनेता तो काफी बनने आते है मुंबई में और काफी लोगों को सफलता मिलती भी है लेकिन आज की तारीख में जितनी ज्यादा प्रसिद्धि जरूर शायद उससे कुछ कम नहीं उल्टा कही ज्यादा है और वह है पैसा और ये भी बात याद रहे कि मुंबई जाने वाले हर व्यक्ति ज्यादा पैसा नहीं बनाते है और यह बात मै केवल अभिनेता अभिनय के क्षेत्र में ही कह रहा हूँ

लेकिन सवाल है अभी हाल ही में हुए एक Award Show जिसे हम फिल्मफेयर अवार्ड्स के नाम से जानते हैं उसमें ही एक अभिनेता जिनका नाम है स्पर्श श्रीवास्तव जिनको अवार्ड्स से नवाजा गया है तो जानते है कि इनकी कुल कमाई आज तक कितने रुपए की हुईं है और आज इनकी कुल संपत्ति कितने रुपए की आज हम जानेंगे। 

कौन है स्पर्श श्रीवास्तव? | Who is Sparsh Shrivastava?

स्पर्श श्रीवास्तव को अभी हाल ही में आई एक फिल्म जिसने काफी सारे अवार्ड्स को भी जीता है जिस फिल्म का नाम है लापता लेडीज इसमें इनके अभिनय के लिए इनको फिल्मफेयर अवार्ड्स भी मिला है सबसे पहले आपको बता दे कि स्पर्श श्रीवास्तव का जन्म 4 जुलाई 1999 को राजाखेड़ा राजस्थान में हुआ था। 

स्पर्श को हम ऐसे नहीं कह सकते है कि लापता लेडीज इनकी पहली फिल्म या इनका पहला ब्रेक है ऐसा बिल्कुल भी नही है यह एक बाल कलाकार के तौर पर देखे जाते रहे है यह साल 2010 में काफी सक्रिय रहे थे अभिनय के क्षेत्र में और इनको इससे पूर्व भी काफी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है और हाल ही में इनको फिल्मफेयर भी दिया गया है। 

स्पर्श श्रीवास्तव के आय के स्त्रोत? | Sparsh Shrivastava Souce Of Income?

जैसा कि हम जानते है स्पर्श श्रीवास्तव एक अभिनेता है तो इनकी कमाई की पहली भूमिका इनको इनकी अभिनय के लिए एक कमाई या शुल्क दिया जाता है और हम इसे इनकी पहली कमाई के मुख्य स्रोत में देख सकते है। 

इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा कमाई का स्त्रोत जो होता है वो BRAND ENDORSEMENT होता है जिसे हम अक्सर टीवी या इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनके प्रचार का प्रसारण देख पाते है और जाहिर है इस चीज के लिए भी इनको पैसा अर्थात शुल्क मिलता है। 

और तीसरा जो है उनका खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसमें इनके कमाई के अनंत साधन है और उसके अलावा भी कुछ शो करने के और स्टेज परफॉर्मेंस के लिए भी पैसे मिलते है। 

स्पर्श श्रीवास्तव की कार और बाइक कलेक्शन? | Sparsh Shrivastava Car & Bike Collection?

अब बात करे कि स्पर्श क्योंकि बाल्यावस्था में ही अभिनय के क्षेत्र में काम करते आ रहे है तो सवाल बनता है कि आखिर कितनी कार और कितनी बाइक है इनपर तो सूत्रों के अनुसार इनके पास कार में अर्थात गाड़ी में फॉरच्यूनर है और बाइक में KTM Duke है। 

स्पर्श श्रीवास्तव की कुल सम्पत्ति कितनी है? | Sparsh Shrivastava Total Net Worth?

अब सबसे अंतिम सवाल की इनकी कुल आय कितनी है तो इनको इनके फिल्म के हिसाब से और इनके नृत्य परफॉर्म के आधार पर और प्रचार के आधार पर अभी तक की इनकी कुल आय या कुल संपत्ति कुछ 5 करोड़ रूपये के आस पास मानी जाती है। 

About Aaryan Singh

Check Also

How did the actor become the president of Ukraine? | Who is Volodymyr Zelensky? | Donald Trump Zelensky? | Donald Trump Zelensky Meeting News

So in recent days, you must have seen that the news of a meeting between …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please turn AdBlock off

x